Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चप्पलबाज सांसद गायकवाड़ को एयर इंडिया का बड़ा झटका

हमें फॉलो करें चप्पलबाज सांसद गायकवाड़ को एयर इंडिया का बड़ा झटका
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (14:18 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ को विमान सेवा कंपनियों ने प्रतिबंधित कर दिया है और एयर इंडिया ने तत्काल प्रतिबंध पर कार्रवाई करते हुए उनका शुक्रवार का पुणे वापस जाने का टिकट रद्द कर दिया है।
 
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने गायकवाड़ का टिकट रद्द किए जाने की पुष्टि की है। वह गुरुवार की सुबह एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली आए थे। उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था। लेकिन, उन्होंने उड़ान संख्या एआई 852 में टिकट बुक कराया था जिसमें सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होती हैं। बिजनेस क्लास में सीट नहीं दिए जाने पर उन्होंने विमान के दिल्ली पहुंचने पर हंगामा किया तथा समझाने-बुझाने के लिए गए एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई कर दी।
 
सभी एयरलाइंसों ने एक सुर में उनकी इस उद्दंडता की निंदा की है तथा अपनी उड़ानों में उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। गायकवाड़ का आरोप है कि कर्मचारी ने उनसे बेअदबी से बात की थी। आज भी उन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में अपने व्यवहार का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई अफसोस या शर्मिंदगी नहीं है। इस बीच एयर इंडिया ने उनका सप्ताहांत पर दिल्ली से पुणे जाने का टिकट रद्द कर दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंचों-सरपंचों की मदद के बिना लड़ा जा रहा है लोकसभा चुनाव