Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर-मुम्बई रूट पर एयर इंडिया की उड़ान कल से

हमें फॉलो करें दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर-मुम्बई रूट पर एयर इंडिया की उड़ान कल से
नई दिल्ली , मंगलवार, 30 मई 2017 (20:36 IST)
नई दिल्ली। क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने की योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत दिल्ली और शिमला के बीच पहली उड़ान सेवा शुरू करने के बाद एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई अलायंस एयर दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर-मुंबई रूट पर कल से उड़ान सेवा शुरू कर रही है।
 
दिल्ली -ग्वालियर-इंदौर-मुंबई रूट पर 70 सीट का एटीआर 72-600 विमान उड़ान भरेगा और इसमें सिर्फ इकोनॉमी श्रेणी ही होगी। दिल्ली-ग्वालियर, मुम्बई-इंदौर और इंदौर-मुम्बई रूट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत नहीं आएंगे, लेकिन इस योजना का लाभ ग्वालियर-दिल्ली, ग्वालियर -इंदौर और इंदौर-ग्वालिया रूट पर उठाया जा सकता है। ग्वालियर -दिल्ली का किराया 1,830 रुपए, ग्वालियर -इंदौर का 2,500 रुपए तथा इंदौर-ग्वालियर का 2,500 रुपए होगा।
 
सप्ताह के तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को विमान संख्या 9आई 628 दिल्ली से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर ग्वालियर के लिए उड़ान भरेगी और 10 बजकर 50 मिनट पर गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। ग्वालियर से अगली उड़ान 11 बजकर 20 मिनट पर भरी जाएगी और अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। अगली उड़ान अपराह्न एक बजकर पांच मिनट पर मुम्बई के लिए जाएगी और दो बजकर 50 मिनट पर गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।
 
विमान संख्या 9आई 627 मुम्बई-इंदौर-ग्वालियर-दिल्ली मार्ग पर मुंबई से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी और अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से यह 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी और अपराह्न दो बजे ग्वालिया पहुंचेगी। ग्वालियर से दोपहर ढाई बजे उड़ान भरी जाएगी, जो अपराह्न साढ़े तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली शीर्ष 10 वनडे रैंकिंग में अकेले भारतीय