Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया ने घरेलू यात्रियों के लिए खाने का नया मैन्यू किया पेश, भोजन में मिलेगी विविधता

Advertiesment
हमें फॉलो करें air india
, सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (15:41 IST)
नई दिल्ली। टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के बीच घरेलू उड़ानों में यात्रियों के खाने-पीने के लिए नया मैन्यू पेश किया है। इस साल जनवरी में टाटा द्वारा अधिग्रहण के बाद से घाटे में चल रही एयरलाइन सेवाओं में सुधार, बेड़े का विस्तार और तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन क्षेत्र में अपनी समग्र बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयास कर रही है।
 
एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए मैन्यू में स्वादिष्ट भोजन, मुख्य भोजन से पहले खाए जाने वाले ऐपेटाइजर और मीठे में खाए जाने मुख्य व्यंजन शामिल है, जो भारत के स्थानीय खाने-पीने की वस्तुओं को दर्शाते हैं।
 
विमानन कंपनी के अनुसार यात्रियों के लिए यह मैन्यू 1 अक्टूबर से पेश किया है। एयर इंडिया ने कहा है कि नए मैन्यू में इस तरह के विकल्प हैं जिनमें यात्रियों के लिए स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखीमपुर खीरी कांड को हुआ एक साल, जयराम रमेश ने की अजय मिश्रा को पद से हटाने की मांग