Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेजी से उतरा एयर इंडिया का विमान, दो पायलट निलंबित

हमें फॉलो करें तेजी से उतरा एयर इंडिया का विमान, दो पायलट निलंबित
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (20:52 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने 20 अक्टूबर को हांगकांग जा रही उड़ान को तेजी से नीचे उतारने के मामले में दो पायलटों को निलंबित कर दिया। 
 
नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले बोइंग 787-8 विमान के हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यह घटना हुई थी। इस विमान में चालक दल के दस सदस्यों सहित 207 लोग सवार थे। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना के दिन ही दो पायलटों के निलंबित कर दिया गया।
 
हांगकांग के परिवहन एवं आवासीय ब्यूरो द्वारा तैयार प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान तेजी से नीचे की ओर उतरा। इससे जमीनी चेतावनी प्रणाली सतर्क हो गई। तेजी से उतरते समय विमान सामान्य उड़ान पथ से भी हट गया था।
 
बहरहाल, हांगकांग का हवाई दुर्घटना जांच प्राधिकरण इस गंभीर घटना की जांच कर रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एडिलेड में बल्लेबाजी देख भड़के सुनील गावस्कर, भारतीय बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा