Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Air India में शामिल होंगे 100 अतिरिक्त विमान, Airbus को दिया विमानों का ऑर्डर

हमें फॉलो करें Air India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (23:09 IST)
Air India Airline News : एयर इंडिया ने सोमवार को 100 एयरबस विमानों की खरीद का नया ऑर्डर देने की घोषणा की। इनमें 10 विमान चौड़े आकार वाले ए350 शृंखला के, जबकि 90 विमान पतले आकार वाले ए320 शृंखला के होंगे। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 100 विमानों का यह ऑर्डर पिछले साल एयरबस और बोइंग को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है। 100 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ एयर इंडिया को एयरबस से कुल 344 नए विमान मिलने हैं। इनमें से उसे अब तक छह ए350 विमान मिल गए हैं। 
 
एयरलाइन ने अपने ए350 बेड़े के लिए कलपुर्जे और रखरखाव सहायता के लिए एयरबस के साथ समझौते की भी घोषणा की। इस नए ऑर्डर के साथ अब एयर इंडिया की तरफ से एयरबस को दिए गए विमानों के ऑर्डर की संख्या 250 से बढ़कर 350 हो गई है। पिछले साल दिए गए 250 विमानों के ऑर्डर में ए350 शृंखला के 40 और ए320 शृंखला के 210 विमान शामिल थे।
एयर इंडिया ने फरवरी, 2023 में घोषणा की थी कि वह 470 विमानों के लिए ऑर्डर देगी और 370 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर विकल्प भी होंगे। जून, 2023 में इस ऑर्डर की पुष्टि की गई। टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ये अतिरिक्त 100 एयरबस विमान एयर इंडिया को ‘अधिक वृद्धि’ के मार्ग पर आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और एयर इंडिया को एक विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के हमारे मिशन में योगदान देंगे।
 
कंपनी ने कहा कि 100 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ एयर इंडिया को एयरबस से कुल 344 नए विमान मिलने हैं। इनमें से उसे अब तक छह ए350 विमान मिल गए हैं। इस बीच, एयर इंडिया ने कहा कि उसने ए350 विमानों के बढ़ते बेड़े के रखरखाव के लिए एयरबस की फ्लाइट ऑवर सर्विसेज-कंपोनेंट (एफएचएस-सी) का चयन किया है।
एयरबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गिलोम फॉरी ने कहा, मुझे खुशी है कि एयर इंडिया ने हमारे ए320 परिवार और ए350 विमानों के लिए इस अतिरिक्त ऑर्डर के साथ एयरबस पर फिर से अपना भरोसा दिखाया है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour मुंबई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : 15 दिनों के भीतर अदालत में पेश की जाएगी संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट