Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Air India plane crash

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , रविवार, 20 जुलाई 2025 (23:02 IST)
वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने अनुभवी पायलट और एयर इंडिया के पूर्व परिचालन निदेशक कैप्टन आरएस संधू को अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच में विमानन विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने हुई इस विमान दुर्घटना में 260 लोग मारे गए थे।
संधू, जो एयर इंडिया में बोइंग 787-8 बेड़े के लिए जांचकर्ता भी नामित किये गए थे, ने अब दुर्घटनाग्रस्त हो चुके 787-8 विमान -- वीटी एएनबी-- की 2013 में डिलीवरी ली थी। 12 जून को, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एआईआईबी ने पूर्व में इस दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी।
 
एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया कि एएआईबी ने पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोइंग 787-8 विमान हादसे की चल रही जांच में अनुभवी विमानन विशेषज्ञ आरएस संधू को शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार, एएआईबी ने हादसे की चल रही जांच में संधू से एक विशेषज्ञ के रूप में सेवा देने के लिए संपर्क किया था और उन्होंने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी।
एयर इंडिया में लगभग 39 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे संधू, विमानन परामर्श फर्म ‘एविज़ियोन’ के संस्थापक हैं। उन्होंने टाटा समूह की एयरलाइनों के एकीकरण पर काम करने वाली एक टीम का भी नेतृत्व किया था। एएआईबी जांच में शामिल अन्य विशेषज्ञों के बारे में विवरण का अभी पता नहीं चल सका। संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रही है। भाषा Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन