Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बोले नागर विमानन मंत्री, हवाई यात्रा वर्षांत तक कोविड 19 से पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद

हमें फॉलो करें बोले नागर विमानन मंत्री, हवाई यात्रा वर्षांत तक कोविड 19 से पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद
, मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (08:33 IST)
हैदराबाद। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक हवाई यात्रा के कोविड-19 से पूर्व के स्तर तक पहुंचने का भरोसा जताया। वे इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 'डेक्कन डायलॉग' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
 उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के 2 महीने 2 दिन बाद हमने 25 मई से हवाई यात्रा शुरू की थी। तब 30,000 यात्री प्रतिदिन की इजाजत दी गई थी।
 
पुरी ने कहा कि 2-3 दिन पहले मेरे हिसाब से दिवाली से पहले हमने 2,25,000 यात्रियों के साथ उड़ान भरी। हम धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हवाई यात्रा की क्षमता को खोल रहे हैं और अब तक 70 प्रतिशत खोल चुके हैं। उन्होंने अपने सहकर्मियों से इसे 80 प्रतिशत तक ले जाने के लिए कहा है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि 31 दिसंबर या उसके तुरंत बाद यानी कि 1-2 हफ्तों में हम कोविड-19 से पूर्व के स्तर तक पहुंच जाएंगे। पुरी ने कहा कि उस स्तर पर पहुंच के लिए भी मौजूदा सुरक्षा एवं सफाई प्रोटोकॉल को और मजबूत करना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

50 दिन में रेलवे को 1,670 करोड़ का नुकसान, 3,090 मालगाड़ियां रद्द