गाजियाबाद। भारतीय वायुसेना शनिवार को अपना 84 स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर वायुसेना हिंडन एयरबेस पर शक्ति प्रदर्शन कर रही है।
वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने इस मौके पर कहा कि हमें खतरों से निपटने के लिए बड़े सुधार करने होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि उड़ी और पठानकोट हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंन कहा कि 120 तेजस विमानों का ऑर्डर दिया गया है, अगले कुछ सालों में 36 राफेल विमान भी एयरफोर्स को मिल जाएंगे।
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमानों ने हवा में मार्चपास्ट किया। इसमें सुखोई के साथ-साथ और तेजस ने भी शिरकत की।
वायु सेना दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर वायुसेना की 84 वीं वर्षगांठ पर सभी जवानों को बधाई और कहा कि हमारी वायुसेना की काबलियत और संपन्नता पर देश को गर्व है।
वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी है। वायु सेना के जवानों के साथ अपनी एक फोटो लगा पीएम ने ट्वीट कर कहा है, वायुसेना डे के मौके पर मैं अपने जवानों और उनके परिवार को सैल्यूट करता हूं। हमारे आसमान की सुरक्षा की लिए मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। आपकी ताकत भारत को गौरवांवित कराती है।'