Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाभ के पद मामले में भाजपा-आप के बीच हुई 'डील' : कांग्रेस

हमें फॉलो करें लाभ के पद मामले में भाजपा-आप के बीच हुई 'डील' : कांग्रेस
नई दिल्ली , रविवार, 21 जनवरी 2018 (17:15 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लाभ के पद मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आम) के बीच 'डील' होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि यदि चुनाव आयोग ने दिल्ली में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही इसका फैसला दे दिया होता तो अंदरुनी फूट के कारण 'आप' टूट गई होती।

 
कांग्रेस प्रवक्ता एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को भी लपेटे में लेते हुए आरोप लगाया कि उसने 'आप' को फायदा पहुंचाने के लिए उसके 20 विधायकों के लाभ के पद के मामले में फैसला देने में जान-बूझकर देर की।
 
उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में फंसे उसके 20 विधायक उसी समय अयोग्य करार दे दिए गए होते तो वे राज्यसभा में चुनाव में वोट नहीं दे सकते थे। आप के अंदर जिस कदर फूट और असंतोष है, ऐसा होने पर पार्टी टूट गई होती।
 
माकन ने सवाल किया कि 22 दिसंबर को राज्यसभा की 3 सीटों के चुनाव की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन आयोग ने आप के तीनों प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने के बाद लाभ के पद मामले में अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 जनवरी तक फैसला लटकाकर भाजपा और आयोग ने मिलकर 'आप' की मदद की है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विधायकों का निलंबन, क्या होगा आप सरकार का?