Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान! डेरा समर्थकों से मिली दो एके-47

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावधान! डेरा समर्थकों से मिली दो एके-47
चंडीगढ़ , शनिवार, 26 अगस्त 2017 (15:20 IST)
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा पर रेप मामले में फैसले से भड़की हिंसा के बाद कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि इस उपद्रव में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्‍या में लोग घायल हो गए हैं। 
 
इस बीच, बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने सिरसा में डेरा समर्थकों से दो एके-47 राइफल बरामद हुई हैं। इसके साथ ही कुछ पिस्टल और मैगजीन भी पुलिस ने जब्त की हैं। इस बरामदगी के बाद निश्चित ही सरकार और पुलिस को और सावधान होने की जरूरत है क्योंकि सोमवार यानी 28 अगस्त को डेरा प्रमुख को सजा का एलान भी होना है। 
 
कल्पना कीजिए यदि इस तरह के हथियारों का प्रयोग कर लिया जाता तो स्थिति कितनी भयावह हो जाती। दूसरी ओर डेरा समर्थकों के हौसले कितने बुलंद है यह इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि डेरा का गार्डों ने करनार के पुलिस उप महानिरीक्षक (आईजी) को थप्पड़ मार दिया। इस बीच, बाबा के दो आश्रमों को सील भी कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेगा ट्रंप प्रशासन