लखनऊ। उत्तर प्रदेश में किसान के कर्जा माफी को लेकर जहां आज भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में छोटे किसानों के कर्जा माफी पर मोहर लगा दी गई है तो वहीं विपक्ष ने भाजपा के ऊपर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि कैबिनेट में एक लाख तक के कर्ज माफ करने का आदेश दिया गया है जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से भाजपा को खींचते हुए कहा है कि "वादापूर्ण कर्जा माफी का था किसी सीमा का नहीं। एक लाख की सीमा से करोड़ों की किसान ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। ये गरीब किसानों के साथ धोखा है। इसके बाद ट्विटर पर राजनीतिक संग्राम जारी है।