Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूटकेस में मिलीं कई रहस्यमयी खोपड़ियां, एलियंस की तो नहीं?

हमें फॉलो करें सूटकेस में मिलीं कई रहस्यमयी खोपड़ियां, एलियंस की तो नहीं?
, सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (13:32 IST)
रूस के एक गांव में मिले एक सूटकेस ने सनसनी फैला दी है। दरअसल, एदीगिया इलाके के गांव में एक सूटकेस पाया गया है जो कि नाजीवाद के दौर का बताया जा है। इस पर नाजीवाद का प्रतीक चिन्‍ह भी बना है, लेकिन हैरत में डालने वाली बात यह कि इसमें इसमें ढेरों खोपड़ियां भरी हुई है जो इंसानी खोपड़ी से कुछ अलग है। ये कब खोजी गईं, ये कितनी पुरानी हैं, यह सब अभी तय नहीं है। इस तरह की खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
ब्रिटेन की मेट्रो नामक वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि ये एलियंस की खोपड़ियां हो सकती है और यदि से एलियंस की खोपड़ियां हैं तो क्‍या नाजी सेना उनके संपर्क में रही थीं? चूंकि अभी इनके बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है इसलिए पुख्‍ता तो नहीं कहा जा सकता फिर भी इनके वजूद को नाजी सेना से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
देखें वीडियो
इन अटकलों का दूसरा उपयोग भी किया जा रहा है। जैसे, अब कुछ यूएफओ वेबसाइट्स ऐसा दावा करने में जुटी हैं कि हिटलर व उनकी सेना का एलियंस से ताल्‍लुक रहा था। रूस के स्‍पेशलिस्‍ट वी मालीकोव ने इन्‍हें देखने के बाद कहा कि इन खोपड़ियों में मानव खोपड़ी जैसे संकेत नहीं मिलते, हो सकता है ये एलियंस के ही सिर हों।
 
रिपोर्ट कहती हैं कि मैक्सिको के एक ज्‍वालामुखी के नीचे एलियन की सभ्‍यता व बसाहट का स्‍त्रोत है। ज्‍वालामुखी जैसी खतरनाक जगह पर कोई मनुष्‍य जाकर अनुसंधान नहीं कर सकता इसलिए यहां अभी अधिक पड़ताल नहीं हो पाई।
 
उल्लेखनीय है कि पृथ्‍वी पर एलियंस के आने या यूएफओ के दिखने की खबरें समय-समय पर सामने आती रहीं हैं, कुछ लोगों ने उनके देखे जाने का दावा भी किया है लेकिन अभी तक यह रहस्‍य अनसुलझा ही है।
 
वीडियो और चि‍त्र साभार : यूट्यूब

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रवासियों की वापसी के लिए यूरोपीय संघ और माली में समझौता