Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Amazon भारत में बंद करेगी फूड डिलीवरी बिजनेस, 2 दिन में कंपनी का दूसरा बड़ा फैसला

हमें फॉलो करें Amazon भारत में बंद करेगी फूड डिलीवरी बिजनेस, 2 दिन में कंपनी का दूसरा बड़ा फैसला
, शनिवार, 26 नवंबर 2022 (18:44 IST)
ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) 2 दिन में दूसरा बड़ा फैसला लेने जा रही है। कंपनी अपनी एडटेक सर्विस को बंद करने के बाद अब अपनी फूड डिलीवरी सर्विस भी बंद करने जा रही है।फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने को लेकर अमेजन का कहना है कि सालाना ऑपरेटिंग रिव्यू में यह बात सामने आई है कि इस सर्विस को अब आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

खबरों के अनुसार, अमेजन ने भारत में एडटेक बिजनेस के बाद अब अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को भी बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार यानी 25 नवंबर को अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स से कहा है कि वो 29 दिसंबर से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद कर देगा।

कंपनी ने अपनी फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत मई 2020 में बेंगलुरु से की थी। उस समय देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। कंपनी वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना पर काम कर रही है।

कंपनी फूड डिलीवरी सिस्टम को बंद करने के अपने फैसले को चरणबद्ध तरीके से लागू करने जा रही है। फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने को लेकर अमेजन का कहना है कि सालाना ऑपरेटिंग रिव्यू में यह बात सामने आई है कि इस सर्विस को अब आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

इस बीच देश में अपने दूसरे ऑपरेशंस को लेकर कंपनी ने कहा, हम इंडियन मार्केट के लिए कमिटेड हैं। आगे भी हम ग्रॉसरी, स्मार्टफोन एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी और अमेजन बिजनेस जैसे B2B ऑफरिंग्स में भी निवेश करना जारी रखेंगे।
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में कांग्रेस की 'उम्मीदों' पर पानी फेरेंगे आप और ओवैसी