Ambulance Blast in jalgaon: एंबुलेंस में जा रही एक गर्भवती महिला एक बेहद दर्दनाक मौत से बच गई। दरअसल, महाराष्ट्र के जलगांव में एक ऐसा हादसा हुआ कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। दरअसल जिस एंबुलेंस में गर्भवती महिला को ले जाया जा रहा था, उसी गाड़ी में धमाका हो गया। यह घटना दादावाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की खिड़कियों में लगे कांच भी चटक गए।
अचानक गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते बम की तरह एंबुलेंस में जोरदार धमाका हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया था।
कैसे हुआ धमाका: राहत की बात यह रही कि जिस समय धमाका हुआ, गाड़ी में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए थे। दरअसल, एंबुलेंस के ड्राइवर को गाड़ी से धुआं निकलते दिखा तो वह फौरन अलर्ट हो गया। गाड़ी रोककर उसने सबको बाहर निकाल दिया। उसने आसपास के लोगों को भी गाड़ी से दूर जाने के लिए कहा। कुछ ही मिनट में पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर चुकी थी। यह एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक पहुंची और कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ। वीडियो में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है।
कुछ समय पहले यूपी के प्रतापगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी। तब पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लग गई थी और कुछ देर बाद धमाका हो गया था।
Edited By : Navin Rangiyal