Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत से चोरी हुई 100 प्राचीन वस्तुएं वापस करेगा अमेरिका, PM मोदी ने कहा थैंक्यू यूएस

हमें फॉलो करें PM Modi in US congress
, शनिवार, 24 जून 2023 (08:14 IST)
PM Modi Egypt Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार दिवसीय अमेरिका की राजकीय यात्रा का आज समापन हो गया। शनिवार को वे अमेरिका से ही सीधे इजिप्ट के दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए रवाना हुए। अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने वहां आयोजित राजकीय भोज में भी शिरकत की। जिसमें कई भारतीय दिग्गज भी शामिल हुए।

पीएम मोदी ने दिया यूएस को धन्यवाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार ने भारत की 100 से ज्यादा पुरानी मूर्तियां और चीजें जो चोरी हुई थीं, लौटाने का फैसला लिया है। ये पुरातन वस्तुएं कई साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच गई थीं। इनको लौटाने के लिए अमेरिकी सरकार का दिल की गहराईयों से धन्यवाद। किसी दूसरे देश की भावनाओं का सम्मान करने से दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती मिलती है। पिछली बार भी मुझे बहुत सी ऐतिहासिक चीजें लौटाई गई थीं। मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, तो वहां लोगों को लगता है कि यह सही व्यक्ति है, इसे सुपुर्द करो, सही जगह लेकर जाएगा।

इजिप्ट के लिए निकले मोदी : अमेरिका से इजिप्ट के लिए रवाना होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा का समापन, जहां मुझे भारत यूएसए की मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला। हमारे देश और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे’

इजिप्ट में मोदी के कार्यक्रम : पीएम मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा में 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे। मिस्र में राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात से पहले वहां के मंत्रियों के एक समूह को मिलाकर गठित इंडिया यूनिट के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलियोपोलिस शहीद स्मारक भी जाएंगे जहां प्रथम विश्व युद्ध में के शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्टेमिस संधि से अंतरिक्ष में बढ़ेगी भारत की ताकत