Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओबामा ने 4 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Barack Obama
, सोमवार, 26 जनवरी 2015 (23:08 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के उपायों के तहत 4 अरब डॉलर के निवेश व रिण की सोमवार को घोषणा की।
आज शाम भारत-अमेरिका कारोबारी सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘अगले दो साल में हमारा आयात-निर्यात बैंक भारत को अमेरिकी निर्यात में वित्त पोषण हेतु एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा देने को प्रतिबद्ध होगा..और अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी भारत में अक्षय उर्जा में करीब दो अरब डॉलर का निवेश करने का लक्ष्य रखेगी।’
 
भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन भारत में पिछड़े ग्रामीण एवं शहरी बाजारों में लघु व मध्यम उद्यमों को करीब एक अरब डॉलर की रिण सुविधा प्रदान करेगी।
 
ओबामा ने कहा कि दोनों देश आर्थिक संबंधों की असली संभावनाओं का दोहन करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। ‘हम अपने आर्थिक संबंधों की संभावनाओं का दोहन करने के लिए नई गति, नई उर्जा और नयी उम्मीदों के साथ शुरुआत कर सकते हैं।’
 
उन्होंने जोर दिया कि भारत और अमेरिका सच्चे वैश्विक साझीदार हैं। ‘हम साथ-साथ आगे बढ़कर साथ साथ समृद्ध हो सकते हैं और कारोबार कैसे किया जाता है, इस संबंध में नए वैश्विक नियम गढ़ सकते हैं जिससे न केवल हमारे दोनों देशों को लाभ होगा, बल्कि दुनियाभर के लोगों को लाभ होगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi