Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 10 साल तक घोटाले की सरकार चली

हमें फॉलो करें अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 10 साल तक घोटाले की सरकार चली
, सोमवार, 31 जुलाई 2017 (11:19 IST)
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए के राज में 10 साल तक घपले और घोटाले की सरकार चली। यूपीए के राज में करीब 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले सामने आए। अमित शाह ने कहा कि विकास और सुशासन की वजह से 2019 में हम जीतेंगे। 2019 में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी।

* राम मंदिर के सवाल पर बोले- कानूनी तरीके से राम मंदिर बनेगा
*अमित शाह ने बिहार में सत्ता परिवर्तन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रहना चाहते थे। बिहार में हमने किसी दल को नहीं तोड़ा।  
*पनामा पेपर लीक के मामले में भाजपा का कोई आदमी शामिल नहीं है। इस मामले में जजों की एक कमेटी जांच कर रही है।
* गौ मंत्रालयम पर सरकार विचार कर रही है।
* उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा।
 
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं। पिछले 3 साल में देश ने परिवर्तन महसूस किया है, वहीं कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए थे। अमित शाह ने कहा कि हमने निर्णय लेने वाली सरकार देश को दी, कांग्रेस सरकार में निर्णय लेने की कमी रही।
 
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 3 साल में 50 से ज्यादा ऐसे काम किए हैं, जो पिछले 50 साल में नहीं हुआ है। हमारी सरकार ने गरीबों के जीवनस्तर में सुधार किया है। केंद्र सरकार ने सभी दलों की सहमति से देश में जीएसटी को लागू किया। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की घटना ने पूरी दुनिया में हमने संदेश दिया कि हम हमारी सीमा की सुरक्षा के लिए गंभीर हैं।
 
अमित शाह बोले कि वन रैंक वन पेंशन का मामला पिछले काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने एक ही साल में इसे लागू किया। हमारी सरकार ने ओबीसी को सम्मान दिलाया। भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी ग्लोबल लीडर बना। नोटबंदी के माध्यम से जो धन लोगों के घर में पड़ा था, अब अर्थव्यवस्था में आया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाए।
 
लखनऊ में शाह ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य विकास की कतार में अंतिम खड़े व्यक्ति को सबसे आगे लाना है। उन्होंने कहा, अंत्योदय के आधार पर हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है। अमित शाह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 वर्षों के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने महज तीन वर्षों के कार्यकाल में गरीब, दमित और महिलाओं के फायदे के लिए 106 योजनाएं लागू की गईं.' इस दौरान उन्होंने उज्जवला और स्वच्छ भारत मिशन का खास तौर से जिक्र किया. अमित शाह ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में 4.5 करोड़ शौचालय बनाए गए। 
 
उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीदी का काम हुआ। बिचौलियों को इससे अलग रखा गया। उत्तर प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। 3,000 गांवों में बिजली पहुंचाई गई। वहीं, उज्वला योजना में सरकार ने 2 करोड़ 60 लाख सिलेंडर दिए।
 
अमित शाह ने इसके साथ ही अगले पांच वर्षों में यूपी को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर लाने वादा किया। उन्होंने कहा, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच वर्षों में यूपी बीमारू राज्य से बाहर आ जाएगा।'


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश में योगी के साथ अमित शाह का 'यादव भोज'