अमित शाह बोले- मोदी ने सूखे से जूझ रहे उत्तर गुजरात में पहुंचाया पानी, कांग्रेस ने लगाए थे अड़ंगे
कहा कि मोदी ने नर्मदा योजना को पूरा करने के लिए संघर्ष किया और कांग्रेस द्वारा पैदा की गई अड़चनों पर पार पाया
Amit Shah In Gandhinagar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए विभिन्न योजनाओं को लागू किया जिससे राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी पहुंचा। शाह ने गांधीनगर जिले के मनसा तालुका के अंबोद गांव में 241 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद यह टिप्पणी की। इन परियोजनाओं में अंबोद में महाकाली माता मंदिर में एक कृत्रिम झील, एक चेक बांध और एक बैराज शामिल है।
नरेन्द्र भाई ने राज्य की प्यास बुझाने का काम किया : उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र भाई ने राज्य की प्यास बुझाने का काम किया। जब मैं 1997 में पहली बार विधायक बना तो उत्तर गुजरात के सभी विधायक बोरवेल के लिए अनुमति मांगते थे, लेकिन यह अनुमति नहीं मिलती थी, क्योंकि यह क्षेत्र एक 'डार्क जोन' था। यहां भूजल स्तर 1,200 फीट से नीचे चला गया था। गृहमंत्री ने दावा किया कि मोदी ने नर्मदा बांध परियोजना में कांग्रेस की ओर से पैदा की गई अड़चनों से निपटते हुए इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।
नर्मदा योजना को पूरा करने के लिए संघर्ष किया : उन्होंने कहा कि मोदी ने नर्मदा योजना को पूरा करने के लिए संघर्ष किया और कांग्रेस द्वारा पैदा की गई अड़चनों पर पार पाया। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद नर्मदा बांध पर गेट लगाने का काम भी पूरा हो गया और आज इसका पानी हर घर तक पहुंच गया है। शाह ने कहा कि मोदी ने समुद्र में बहकर आने वाले बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए भी काम किया और इसे गुजरात की 9,000 झीलों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने सौराष्ट्र के हर गांव तक पानी पहुंचाने के लिए 'सौनी योजना' की कल्पना की।
ALSO READ: मकर संक्रांति पर गुजरात पहुंचे अमित शाह, पतंग काटकर बच्चों की तरह उछले
उत्तर गुजरात में पानी के संकट के चलते लोग चिंतित थे : गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर गुजरात में पानी के संकट के चलते लोग चिंतित थे। मोदी ने इस क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए सुजलाम सुफलाम योजना पेश की। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के अतिरिक्त पानी को झीलों में प्रवाहित करके और साबरमती नदी पर 14 बांध बनाकर मोदी ने उत्तर गुजरात में भूजल स्तर बढ़ाने में मदद की। शाह ने कहा कि पानी से भरी नदी और झील भूजल स्तर को 40-50 फीट तक ऊपर ले जाने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लागू होने के बाद उत्तर गुजरात को अत्यधिक फ्लोराइड रहित पेयजल मिलना शुरू हो गया।
ALSO READ: झुग्गीवासी 'आप-दा' सरकार को उखाड़ फेंककर दिल्ली को मुक्त कराएंगे : अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा कि अंबोद में चेक डैम स्थानीय किसानों और बच्चों के जीवन में बदलाव लाएगा जिन्हें पीने के पानी में फ्लोराइड के उच्च स्तर के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंबोद में 550 साल पुराने मंदिर का भी विकास करेगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta