Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैदराबाद में अमित शाह के रोडशो में उमड़ी भीड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैदराबाद में अमित शाह के रोडशो में उमड़ी भीड़
, रविवार, 29 नवंबर 2020 (14:50 IST)
हैदराबाद। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां ऐतिहासिक चारमीनार के समीप स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान गृहमंत्री शाह के रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी।

गृहमंत्री शाह विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण के साथ सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित थे।

गृहमंत्री मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वारसीगुडा चौराहे से सीताफलमंडी तक रोड शो के लिए निकले। चुनाव प्रचार के बाद वे नामपली में पार्टी कार्यालय में पहुंचे। शाम को वे दिल्ली रवाना होने के लिए बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचेंगे। गृहमंत्री  शाह के दौरे के मद्देनजर चारमीनार के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में Corona के सक्रिय मामले बढ़े