नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि अगर कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं का खेल बंद नहीं किया तो उस पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है।
पाकिस्तान को पिछली सर्जिकल सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए शाह ने कहा कि हम हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आप उल्लंघन करेंगे तो उसका जवाब दिया जाएगा। अर्थात भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
शाह ने स्पष्ट शब्दों में पड़ोसी पाकिस्तान को चेताया कि वह सीमा पर बाधाएं उत्पन्न करने की कोशिश नहीं करें अन्यथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में हुई सर्जिकल स्ट्राइक भारत फिर से दोहरा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों में आम नागरिकों समेत कई सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है। आतंकवादियों ने जहां एक स्कूल में घुसकर पहले शिक्षकों का धर्म पूछा फिर एक महिला एवं एक पुरुष शिक्षक की हत्या कर दी। इसी तरह हाल में आतंकवादी हमले में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।