मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शादी नहीं की है। यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हरदा जिले के तिमारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर आनंदीबेन ने महिलाओं से कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शादी नहीं की है। ये तो पता है न आपको। मोदी इस बात को अविवाहित रहते हुए भी समझते हैं कि महिलाओं और बच्चों को दिक्कत होती है।
आनंदीबेन के इस बयान से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि मोदी ने बनारस में नामांकन के शपथ पत्र में इस बात को स्वीकार किया था कि जसोदाबेन से उनकी शादी हुई थी।