Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनिल अंबानी की मदद को आगे आए भैया-भाभी, सही समय पर मदद के लिए दिया धन्यवाद

हमें फॉलो करें अनिल अंबानी की मदद को आगे आए भैया-भाभी, सही समय पर मदद के लिए दिया धन्यवाद
, सोमवार, 18 मार्च 2019 (22:37 IST)
नई दिल्ली। आखिर मुसीबत के समय भाई ही भाई के काम आया। संकट की घड़ी में बड़े भाई मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल अंबानी को सहारा दिया और स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन के बकाए के भुगतान में मदद की। अनिल अंबानी ने सही समय पर मदद करने के लिए बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता अंबानी का धन्यवाद किया और आभार जताया।
 
दरअसल, यह मामला अनिल के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस पर दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के करीब 550 करोड़ रुपए के बकाया का निपटारा करने से जुड़ा है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक अनिल को मंगलवार तक एरिक्सन का बकाया चुकाना था अन्यथा उन्हें न्यायालय की मानहानि के मामले में जेल जाना पड़ता। 
 
बहरहाल, आरकॉम ने सोमवार को तय समयसीमा खत्म होने से मात्र 1 दिन पहले ही एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान कर दिया।
webdunia
बकाए का निपटारा करने में सही समय पर मदद के लिए आरकॉम के प्रवक्ता ने अनिल के हवाले से एक बयान में कहा कि मैं अपने आदरणीय बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता के इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहने और मदद करने का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं। समय पर यह मदद करके उन्होंने परिवार के मजबूत मूल्यों और परिवार के महत्व को रेखांकित किया है। मैं और मेरा परिवार बहुत आभारी है कि हम पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं और उनके इस व्यवहार ने मुझे अंदर तक प्रभावित किया है।
 
आरकॉम के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार एरिक्सन को 550 करोड़ का अपेक्षित भुगतान और ब्याज आज सोमवार को चुका दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीदरलैंड में ट्राम में हुई गोलीबारी में 3 व्यक्तियों की मौत, आतंकवादी हमले की आशंका