सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप अगर साबित हुए तो वह उनके इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे।
हजारे ने हालांकि यह भी कहा कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ घूस के आरोप उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने के बाद लगाए हैं।
भष्ट्राचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले अन्ना ने कहा, 'पूर्व मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ जो कुछ भी कहा वो सिर्फ मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कहा। जब कथित तौर पर रूपयों का लेनदेन हुआ और वह मंत्री थे तो उन्होंने अधिकारियों को सचेत क्यों नहीं किया?'
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अपने घर पर हजारे ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए। अगर केजरीवाल दोषी पाये गये तो मैं खुद जंतर-मंतर पर धरने पर बैठूंगा और उनके इस्तीफे की मांग करूंगा।' इससे पहले अन्ना ने कहा था कि उन्हें केजरीवाल पर लगे रुपए लेने के आरोपों से दुख पहुंचा है। (भाषा)