Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल को अन्ना की फटकार...

हमें फॉलो करें एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल को अन्ना की फटकार...
नई दिल्ली , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (09:07 IST)
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अन्ना हजारे आंदोलन के रास्ते सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे केजरीवाल को अन्ना हजारे ने कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनके विश्वास को तोड़कर रख दिया। 
 
अन्ना हजारे ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'मैंने जब शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट को देखा पढ़ा तो मुझे बड़ा दुख हुआ। मैंने बड़ी आशा की थी। एक उम्मीद रखी थी कि ऐसा एक नवयुवक, लिखा पढ़ा नवयुवक कुछ अच्छा काम करता है, अच्छी बात है, लेकिन इस शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट से मेरा सपना टुट गया है। केजरीवाल ने मेरी सारी उम्मीदें तोड़ दी।'
 
बताया जा रहा है अन्ना हजारे के शिष्य केजरवाल को अन्ना की इस फटकार से बड़ा झटका लगा है। आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर भी इसका असर पड़ सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई है, उसी कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को जेल भेजने की साजिश रच रही है।
 
गौरतलब है कि शुंगलू कमेटी ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर केजरीवाल सरकार की जमकर खिंचाई की है। कमेटी की रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रॉजेक्ट में मिशन डायरेक्टर सलाहकार पद पर नियुक्ति को सवाल उठाए गए हैं। अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल को स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी बनाये जाने को भी गलत बताया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमरनाथ यात्रा के लिए एक लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण