Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनुभव मित्तल ने की 3,700 करोड़ की ठगी, छापेमारी

हमें फॉलो करें अनुभव मित्तल ने की 3,700 करोड़ की ठगी, छापेमारी
नई दिल्ली , सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (12:19 IST)
नई दिल्ली। लाइक के बदले करीब 7 लाख लोगों से करीब 3,700 करोड़ रुपए की ठगी की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अभी सबसे बड़ा सवाल है कि ठगी के मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल ने जाल बिछाकर जो 3,700 करोड़ रुपए जुटाए उन्हें कहां ठिकाने लगाया? लगातार अनुभव मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। 


 
रविवार को प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज कर लिया और ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल के नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में 5 ठिकानों पर छापेमारी की। अभी तक की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के दौरान अनुभव मित्तल की कंपनी ने 2 करोड़ रुपए कैश जमा करवाए। ये पैसा गाजियाबाद के एक्सिस बैंक की राजनगर शाखा में जमा कराया गया। ये भी पता चला है कि गाजियाबाद की कुछ कंपनियों के जरिए भी अनुभव के पास आए।
 
अब इंकम टैक्स विभाग ये जांच कर रहा है कि अब फर्जीवाड़े के इस जाल का मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल गिरफ्त में है, तो मित्तल का वो खाता तो फ्रिज कर दिया गया है जिसमें 520 करोड़ रुपए जमा हैं। अब सवाल ये है कि बाकी के 3,200 करोड़ रुपए का क्या हुआ? (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुलायम ने कहा- अखिलेश होंगे अगले मुख्‍यमंत्री, करूंगा प्रचार