Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यादव परिवार की लड़ाई सड़क पर आई, अनुष्का के भाई ने किया तेज प्रताप का समर्थन, मामा भी बोले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tej Pratap Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 27 मई 2025 (18:08 IST)
Tej Pratap Anushka Yadav love story: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अनुष्का के साथ रिलेशन के खुलासे के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी परोक्ष रूप से निशाने पर आ गए हैं। अनुष्का यादव के भाई आकाश ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। यह पूरी तरह निजी मामला है। इस मामले में लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो तो ज्यादा अच्छा होगा।
 
अनुष्का के भाई आकाश की अपील : आकाश ने तेजस्वी यादव से दो परिवारों की इज्जत को संभालने की अपील की है। आकश ने लालू यादव से इस विवाद को थामने के लिए पहल करने की अपील की है। उन्होंने विवाद नहीं थमने पर लंबी लड़ाई का भी ऐलान कर दिया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में आकाश ने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। दूसरी ओर, तेज प्रताप का उनके मामा सुभाष यादव ने भी समर्थन किया है। इस पूरे मामले में लालू यादव का परिवार राजनीति रूप से भी सामाजिक रूप से भी बैकफुट पर आ गया है। ALSO READ: लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल करने की इनसाइड स्टोरी
 
तेज प्रताप को राजद से निकाले जाने की निंदा : अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि पूरी तरह निजी मामला है। हालांकि उन्होंने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है, उसका जो भी फैसला होगा, मैं भाई के नाते अपना फर्ज निभाऊंगा। आकाश ने तेज प्रताप को राजद से निकाले जाने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने कोई अपराध नहीं किया है। आकाश ने सवाल किया कि क्या तेज प्रताप यादव ने बलात्कार किया है या फिर परिवार पर कोई दाग लगाया है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार नहीं समझना चाहिए। 
 
तेजस्वी के पास खोने के लिए बहुत कुछ : आकाश ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं, लेकिन तेजस्वी यादव के पास खोने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी से कहना चाहता हूं कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना उनकी जिम्मेदारी है। ALSO READ: मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

आकाश ने कहा कि मेरी बहन के चरित्र को लेकर जो अनर्गल बयानबाजी हो रही है, वह पूरी तरह गलत है। आकाश ने कहा कि हमारा परिवार सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से प्रतिष्ठित है। अनुष्का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आमिर गुरुजी की नातिन हैं। आकाश यादव राजद की छात्र इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि जगदानंद सिंह के विवाद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।  ALSO READ: कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप
 
तेज प्रताप को मिला मामा का साथ : दूसरी ओर, तेज प्रताप को मामा सुभाष यादव की भी साथ मिला है। सुभाष राबड़ी देवी के भाई हैं। सुभाष ने कहा कि तेज प्रताप को सामने आकर अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते थे कि तेज प्रताप पूरी तरह साइड हो जाएं। सुभाष ने कहा कि यदि तेज प्रताप सही हैं, वे उनका साथ देंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कर्नाटक में BJP के 2 विधायक निष्कासित