Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

हमें फॉलो करें गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (12:33 IST)
Worst air quality in Delhi: दिल्ली (Delhi) के कई हिस्सों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है और यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।ALSO READ: प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा
 
दिल्ली का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 428 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 32 में आईक्यू का स्तर 400 के पार रहने से यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर श्रेणी' में दर्ज किया गया। इन स्टेशनों में आनंद विहार, अशोक विहार, आईजीआई हवाई अड्डा, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नॉर्थ कैंपस, पटपड़गंज, पंजाबीबाग और पूसा शामिल हैं।ALSO READ: Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल, वायु गुणवत्ता हुई बदतर, 400 के पार पहुंचा AQI
 
बुधवार को दिल्ली में सर्वाधिक खराब वायु गुणवत्ता दर्ज : दिल्ली में बुधवार को देश में सर्वाधिक खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जो इस मौसम में पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में बुधवार शाम तक 24 घंटे का एक्यूआई 418 रहा और 1 दिन पहले यह 334 था। एक्यूआई हर दिन शाम को 4 बजे दर्ज किया जाता है।ALSO READ: Delhi Pollution : वायु प्रदूषण पर मंत्री गोपाल राय ने चेताया, केंद्र और राज्‍य सरकार से की यह अपील
 
एक्यूआई के मापदंड : एक्यूआई 0-50 के बीच 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता शून्य हो गई और विमान परिचालन प्रभावित हुआ। गुरुवार को स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और सुबह 8.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता 400 मीटर थी। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।(भाषा)ALSO READ: दिल्ली में वायु प्रदूषण बरकरार, एक्यूआई में आया मामूली सुधार
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: टोंक का थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा गिरफ्तार