Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सशस्त्र सेना में 17 प्रतिशत अधिकारियों की कमी : पर्रिकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सशस्त्र सेना भर्ती
नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014 (16:59 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि सशस्त्र सेना में 17 प्रतिशत अधिकारियों की कमी है और इन रिक्तियों को 10 वर्ष में भरने का लक्ष्य रखा गया है। 

लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अभी सरकार एक प्रतिशत अतिरिक्त अधिकारियों की भर्ती कर रही है और अगले 10 वर्षों में अधिकारियों की कमी की समस्या को सुलझा लिया जाएगा। 

शशि थरूर के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में रक्षामंत्री ने कहा कि अल्पावधि सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए अधिकारियों की भर्ती की नीति की समीक्षा की जाएगी और यह भी संकेत दिया कि वर्तमान नियम के तहत इसके तहत नियुक्त अधिकारियों को 14 वर्ष तक बनाए रखने की अवधि को कम किया जाएगा, क्योंकि मूल रूप में इस योजना का विचार  अलग था। 


पर्रिकर ने कहा कि तकनीकी और गैर तकनीकी सेवा समेत समस्त सशस्त्र बलों एवं चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति देश के सभी नागरिकों के लिए खुला हुआ है और इसमें जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है।


 रक्षामंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में अधिकारी स्तर से नीचे रक्षाकर्मियों की भर्ती इन राज्यों में भर्ती योग्य पुरुष आबादी के अनुपात में की जा रही है। अभ्यर्थियों को आयु, शारीरिक, चिकित्सीय और शिक्षा संबंधी निर्धारित मानदंड पूरे करने होते हैं। राज्यों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi