लेह। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच लेह दौरे पर पहुंचे सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव बरकरार है। उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत ही नाजुक और गंभीर है। सेना प्रमुख ने कहा कि जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और वो हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
सेनाध्यक्ष नरवणे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मैंने लेह पहुंचने के बाद विभिन्न स्थानों का दौरा किया। मैंने अधिकारियों, जेसीओ से बात की और तैयारियों का जायजा लिया। जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं।'
जनरल नरवणे ने कहा कि एलएसी पर स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं ताकि हमारी सुरक्षा और अखंडता की रक्षा हो सके।'
सेनाध्यक्ष ने कहा कि जवान पूरी तरह से सक्षम हैं। उनका मनोबल ऊंचा है और वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ता को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले दो-तीन महीनों से स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन हम चीन के साथ सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। ये बातचीत जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी।