Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेना दिवस पर कोविंद और मोदी की शुभकामनाएं

हमें फॉलो करें सेना दिवस पर कोविंद और मोदी की शुभकामनाएं
, सोमवार, 15 जनवरी 2018 (12:55 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति तथा तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सेना दिवस के अवसर पर सभी सैन्यकर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। कोविंद ने 70वें सेना दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई, बहनों, युद्ध वीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवारजनों को बधाई।

आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकता है क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्नें और सतर्क रहते हैं। मोदी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक को आप पर विश्वास तथा गर्व है। सेना देश की सीमाओं की रक्षा तो करती ही है आपदाओं और दुर्घटनाओं के समय राहत और बचाव अभियान के मानवीय प्रयासों में भी बढ़ चढ़कर योगदान देती है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारी सेना के लिए राष्ट्र हमेशा सबसे पहले आता है। राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सभी महान व्यक्तियों को मैं सलाम करता हूं। भारत आपकी बहादुरी और वीरता को कभी नहीं भूलेगा।

राहुल गांधी की श्रद्धांजलि : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हम सेना दिवस पर बहादुर जवानों तथा उनके साहस और बलिदान को सलाम करते हैं। आपके बलिदानों के कारण ही एक अरब लोगों की आशा और सपने साकार रूप लेते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाइफा में भारतीय सैनिकों के पराक्रम का इतिहास, भाले, तलवार से दी मशीनगन को मात