नई दिल्ली। Tawang face-off : अरुणाचल के तवांग में भारतीय और चीनी सेना के बीच मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस (Congress) मोदी सरकार पर लगातार निशाना साथ रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से 7 सवाल भी पूछे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी चीन पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था कि वह सो रही है। राहुल के बयान ने बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने उन पर पलटवार किया है।
जयशंकर ने कहा कि भारतीय सेना राहुल गांधी के आदेश पर एलएसी पर नहीं है। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने चीनी तैनाती का मुकाबला करने के लिए एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की है, जिसे 2020 के बाद से बढ़ाया गया था।
नहीं बदल सकते यथास्थिति : विदेश मंत्री जयशंकर ने एक अखबार को कहा कि सेना को एलएसी में एकतरफा परिवर्तन के किसी भी प्रयास का मुकाबला करने के लिए तैनात किया गया है, जो कि भारतीय सेना की प्रतिबद्धता है। अगर हम इनकार कर रहे थे, तो सेना को वहां तैनात नहीं किया जाएगा। जयशंकर ने कहा कि भारत किसी भी देश को एलएसी की यथास्थिति को एकतरफा बदलने की अनुमति नहीं देगा।
क्या बोले थे राहुल गांधी : अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में अपनी पूरी आक्रामक तैयारी के चलते भारत सरकार सोई हुई है। तवांग मामले को लेकर राहुल गांधी ने पहले कहा था कि चीन युद्ध की तैयार कर रहा है और भारत सरकार सो रही है। उन्होंने कहा कि मैं चीन के खतरे को बहुत स्पष्ट रूप से देख सकता हूं।
मैं पिछले दो-तीन साल से इस पर स्पष्ट हूं, लेकिन सरकार इसे छिपाने और नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। इस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है।
भाजपा ने बताया था सेना का अपमान : राहुल गांधी ने कहा सरकार यह सुनना नहीं चाहती लेकिन उनकी (चीन की) तैयारी जारी है. तैयारी युद्ध की है। यह आक्रमण के लिए नहीं, बल्कि युद्ध के लिए है। यदि आप उनके हथियार पैटर्न को देखें, तो वे क्या कर रहे हैं- वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं।
हमारी सरकार इसे छुपाती है और इसे स्वीकार करने में सक्षम नहीं है। इस बयान के बाद भाजपा ने कहा था कि राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं। Edited by Sudhir Sharma