Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'हिन्दू पाकिस्तान' वाले बयान से मुश्किल में शशि थरूर, जारी हुआ गिरफ्‍तारी वारंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'हिन्दू पाकिस्तान' वाले बयान से मुश्किल में शशि थरूर, जारी हुआ गिरफ्‍तारी वारंट
, मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (23:55 IST)
कोलकाता। 'हिन्दू पाकिस्तान' वाले बयान से कांग्रेस सांसद शशि थरूर मुश्किल में पड़ गए हैं। यहां की एक अदालत ने कथित बयान को लेकर थरूर के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
 
थरूर ने कथित तौर पर कहा था कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आई तो यह पार्टी फिर से संविधान लिखेगी और एक ‘हिन्दू पाकिस्तान’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। कांग्रेस नेता के इस कथित बयान से विवाद पैदा हो गया था और भगवा पार्टी ने मांग की थी कि थरूर इस बयान के लिए माफी मांगे।
 
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) दिपंजन सेन ने वकील सुमित चौधरी की याचिका पर थरूर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। चौधरी ने थरूर द्वारा तिरुवनंतपुरम में दिए गए कथित बयान के मद्देनजर यहां सीएमएम अदालत में मामला दायर किया था।
 
याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री धार्मिक आधार पर लोगों के विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए जान-बूझकर काम कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि मंगलवार की सुनवाई के दौरान किसी वकील द्वारा अदालत में थरूर की तरफ से पैरवी नहीं की। इसके बाद कांग्रेस सांसद के खिलाफ वारंट जारी किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather updates : मप्र में मानसून मेहरबान, सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश, बुधवार से फिर आसार