Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शराब और नशे की लत छुड़ाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग ने शुरू की हेल्पलाइन

हमें फॉलो करें शराब और नशे की लत छुड़ाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग ने शुरू की हेल्पलाइन
, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:01 IST)
बेंगलुरु। शराब और अन्य नशे व्यक्ति के साथ ही परिवार के लिए भी घातक होते हैं। देशभर में लॉकडाउन के चलने से नशीले पदार्थ नहीं मिलने के कारण आत्महत्या और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
 
नशा नहीं मिलने पर व्यक्ति मानसिक बीमार हो जाता है। मानसिक तनाव और शारीरिक लक्षणों से गुजर रहे ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग ने एक हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन का नंबर 08067612325 है।
 
आर्ट ऑफ लिविंग की यह नई हेल्पलाइन नशीले पदार्थों की लत से ग्रस्त लोगों को सहारा और परामर्श देने की लाइन बनी रहेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रोजेक्ट प्रमुख विक्रम एम. ने कहा कि यह हेल्पलाइन उन लोगों के लिए उपचार की व्यवस्था करेगी, जो नशीले पदार्थों का सेवन छोड़ना चाहते हैं और उन लोगों को प्रोत्साहित करेगी, जिन्होंने नशीले पदार्थों के सेवन को छोड़ने का अभी निश्चय नहीं किया है।
 
एक मनोचिकित्सक की देखरेख में उनके चिकित्सीय उपचार के साथ-साथ 3 महीनों तक टेलीफोन पर परामर्श दिया जाएगा। इस हेल्पलाइन का प्रबंधन 60 से अधिक आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक करेंगे जिन्हें सहारा देने, आशा का संदेश देने और प्रोत्साहन देने वाले, परामर्श देने में प्रशिक्षित किया गया है।
 
अभी यह हेल्पलाइन 9 भारतीय भाषाओं में चलाई जाएगी- हिन्दी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम। जल्दी ही इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। विक्रम एम. ने बताया कि हमारे पास 97 शिक्षक हैं, जो 9 भाषाओं में विभिन्न भूमिकाओं में सहायता करेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown के बीच अब अर्थव्यवस्था की चिंता, मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक