Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आने वाले दिनों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध होगी : अरुण जेटली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arun Jaitley
, रविवार, 1 जनवरी 2017 (15:39 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि बैंकों में नकदी पहुंचाने का काम पूरे जोरों से चल रहा है और आने वाले दिनों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध होगी।
जेटली ने यहां कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंक प्रणाली में भारी मात्रा में धन आया है। इसमें कालाधन भी शामिल है। इससे बैंकों की ऋण देने की क्षमता में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि बाजार में नकदी पहुंचाने का काम पूरे जोरों से चल रहा है और आने वाले दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 वस्तु एवं सेवाकर प्रणाली लागू होने और भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण होने का साल है। यही भारत का भविष्य भी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति की दर नियंत्रण में है और आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कमी आनी चाहिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपाई घमासान के बीच पोस्टर बना कौतूहल का केंद्र