Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सहजता से लागू हुआ जीएसटी : जेटली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सहजता से लागू हुआ जीएसटी : जेटली
, बुधवार, 19 जुलाई 2017 (15:07 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में बुधवार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू किए जाने से आम लोगों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और कहा गया कि इससे देश में विकास को गति मिलने के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में यहां संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी के लागू होने से आम लोगों को होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि इससे देश में एक कर प्रणाली हो गई है जिससे व्यवसाय में आसानी होगी और विकास की गति को तेज किया जा सकेगा। 
 
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि जेटली ने संसदीय दल को जीएसटी को लागू किए जाने के बारे में बताया और कहा कि इसे पूरे देश में सहजता से लागू किया गया है। राज्यों में अलग-अलग राजनीतिक दलों की सरकार होने के बावजूद इस मामले पर पूरा देश एकजुट रहा और कहीं से भी विरोध के स्वर नहीं सुनाई दिए। कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चलेगी और सरकार विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। 
 
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ ही विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र, कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद 
गहलोत, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, श्रममंत्री बंडारू दतात्रेय, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण तथा अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को लिया आड़े हाथ