Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रक्षामंत्री जेटली ने दी पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनी, बोले...

हमें फॉलो करें रक्षामंत्री जेटली ने दी पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनी, बोले...
, शनिवार, 27 मई 2017 (18:55 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए शनिवार को कहा कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और पाकिस्तान ने जो किया है, उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा। उन्‍होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ और संघर्ष विराम की घटनाओं के कारण तनाव बढ़ रहा है। 
 
जेटली ने दूरदर्शन के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है लेकिन सभी ब्योरों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। रक्षामंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ और संघर्ष विराम की घटनाओं के कारण तनाव बढ़ रहा है। हाल में पाकिस्तान सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काटने की घटना भी हुई थी। 
                
जेटली ने कहा, सीमा और नियंत्रण रेखा पर हमारी सेना पूरी तरह मुस्तैद है और वह घुसपैठ रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। सेना ने पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की थी। 
 
जेटली ने कहा, सेना नियंत्रण रेखा के आसपास दंडात्मक कार्रवाई करती है ताकि घुसपैठ के प्रयासों में कमी लाई जा सके। बर्फ पिघलने और दर्रों के खुलने के कारण घुसपैठ के प्रयासों का खतरा बढ़ जाता है और यह महत्वपूर्ण है कि हम आतंकवादरोधी अभियान तेज करें। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट हुआ बंद