Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट हुआ बंद

हमें फॉलो करें सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट हुआ बंद
श्रीनगर , शनिवार, 27 मई 2017 (18:49 IST)
श्रीनगर। त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर सब्जार अहमद भट के मारे जाने के मद्देनजर एहतियाती तौर पर कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवा दोपहर से पूरे घाटी में रोक दी गई। हालांकि बीएसएनएल ब्राडबैंड सेवा सामान्य तौर पर काम कर रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सुबह भट के मारे जाने के खिलाफ विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शनों के बाद अफवाहों को रोकने के वास्ते एहतियाती उपायों के तहत सेवा निलंबित की गई है। सरकार की तरफ से घाटी में 22 सोशल नेटवर्किंग साइटों और एप पर एक महीने का प्रतिबंध उठाए जाने के कुछ घंटों बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा रोकी गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल का आरोप, दवा खरीद में 300 करोड़ रुपए का घोटाला