नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए नोटबंदी को काले धन को सफेद करने की बड़ी सरकार स्कीम करार दिया।
उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि नोटबंदी काले धन को सफेद करने की सरकार की बड़ी स्कीम थी, जिसके पास भी काला धन था उसने नोटबंदी में उसे सफेद कर लिया।
अरुण शौरी ने कहा कि इस स्कीम के माध्यम से जिसके पास भी काला धन था उसने सफेद कर लिया। रिजर्व बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद 99 फीसद पुराने नोट वापस आ गए, मतलब साफ है कि नोटबंदी से काला धन नष्ट नहीं हुआ।
शौरी ने कहा कि जीएसटी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा कदम था लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया गया। तीन महीने के अंदर सात बार नियम बदले गए।