Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल तंदुरुस्त हो दिल्ली लौटे, अब करेंगे पार्टी की तबीयत दुरुस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली , सोमवार, 16 मार्च 2015 (22:46 IST)
-अनुपमा जैन
 
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में अपना इलाज कराकर सोमवार की शाम को दिल्ली लौट आए। वे पिछले दस दिनों से बेंगलुरु में खांसी और मधुमेह का इलाज करा रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि अब वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
दिल्ली पहुंचते ही केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ हवाई अड्डे से सीधे अपने घर के लिए रवाना हो गए। उम्मीद की जा रही है कि अब वे आम आदमी पार्टी में चल रही उथल-पुथल और आंतरिक कलह को दूर करने के लिए अपने साथियों के साथ सलाह-मशविरा करेंगे और पार्टी की तबीयत दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
 
इसी बीच आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पार्टी के असंतुष्ट नेता तथा संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने केजरीवाल के खिलाफ अपने पहले के आक्रामक तेवर में नरमी लाने का संकेत देते हुए कहा कि वे इस विवाद के समाधान के लिए योगेन्द्र यादव के साथ मिलकर बातचीत करना चाहते हैं और उनसे जितना हो सकेगा, वे इसके निबटारे के लिए पूरा सहयोग देंगें।
 
लेकिन खबर यह भी है कि पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गर्ग को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल बेंगलुरु में अपना इलाज कराने गए थे तो उन्होंने केजरीवाल को जल्द स्वास्थ्य कामना संदेश भी भेजा था, पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता ने यहां कहा, हम सबकी कामना है कि 'आप' का यह झगड़ा जल्दी खत्म हो और दिल्ली में तेज़ी से विकास कार्य हों, जिसका वादा हम सबने दिल्लीवासियों से किया था।
 
जिंदल नैचर केयर संस्थान, जहां कि उनका इलाज हुआ। वहां के एक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार उनकी तबीयत अब ठीक है और उनका मधुमेह भी नियंत्रण में है। दिल्ली हवाई अड्डे से उतरने के बाद केजरीवाल वीआईपी गेट से न निकलकर सामान्य श्रेणी के गेट से बाहर निकले। 
 
बेंगलुर अस्पताल से निकलने से पहले केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि वे स्वस्थ और तरोताजा महसूस कर रहे हैं और दिल्ली लौटने को लेकर बहुत उत्सकु हैं। केजरीवाल ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा, खांसी चली गई है। रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित है। मैं जिंदल संस्थान में इलाज कराने के बाद स्वस्थ और तरोताजा महसूस कर रहा हूं।
 
चिकित्सकों और नर्सों सहित अस्पताल के चिकित्सक दल का आभार प्रकट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे कष्टदायक खांसी और रक्त में उच्च शर्करा की मात्रा के नियंत्रित होने के बाद सहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इनसे उनका स्वास्थ्य और काम दोनों प्रभावित हो रहा था।
 
केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली पहुंचकर जल्द ही काम दोबारा शुरू कर दूंगा। मुझे वातकारी पेय पदार्थों और तेलयुक्त भोजन से दूर रहने की सलाह दी गई है। मैंने स्वस्थ और पुष्ट रहने के लिए आहार, आराम और नियमित व्यायाम के बारे में काफी जानकारियां हासिल की हैं। 
 
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी निजी वाहन से केजरीवाल को हवाई अड्डा लेकर पहुंचे। केजरीवाल के साथ दर्जनभर स्वयंसेवी भी थे। इससे पूर्व बेंगलुरु में केजरीवाल ने हालांकि पार्टी के मौजूदा संकट पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वे अभी प्राकृतिक उपचार में व्यस्त हैं और उनके पास दिल्ली के अपने सहयोगियों के साथ मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए समय नहीं है। 
 
केजरीवाल के साथ उनके पिता गोविंदराम और मां गीता देवी भी थे। केजरीवाल के माता-पिता ने भी वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं का उपचार कराया। इलाज के खर्च के बारे में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी जेब से अस्पताल के खर्च का भुगतान किया है। दिल्ली सरकार से इलाज के खर्च का भुगतान नहीं लिया जाएगा।
 
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस विशाल संस्थान परिसर के मध्य में स्थित 'नेस्ट' नामक कॉटेज में तीन बिस्तरों वाले एक कमरे के लिए केजरीवाल ने प्रतिदिन 17000 रुपए का भुगतान किया है। केजरीवाल के राजनीति और अन्य व्यस्तम कार्यक्रमों की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें निर्धारित समय पर भोजन करने, जल्दी सोने और जल्दी उठने की सख्त हिदायत दी है।
 
पांच से छह मार्च को की गई प्रारंभिक जांच से पता चला था कि वातित पेय पदार्थों, अनियमित खानपान की प्रवृत्ति, दिल्ली में प्रदूषण के उच्च स्तर और शरीर में टॉक्सिन जमा होने सहित तनावग्रस्त जीवनशैली की वजह से केजरीवाल लगातार खांसी और मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे थे।
 
संस्थान ने दिल्ली पहुंचने के बाद केजरीवाल को अपने आहार में बदलाव लाने और 'योगासन', 'प्राणायाम' और 'क्रिया' जैसी श्वास तकनीकों का दैनिक अभ्यास करने का निर्देश दिया है। (वीएनआई)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi