Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
नई दिल्ली , बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (12:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में जैन से पूछताछ के लिए महारानी बाग स्थित उनके आ‌वास से हिरासत में लिया गया है।

जैन ने ही मुख्य सचिव को सोमवार देर रात बैठक में आने के लिए फोन किया था, जहां उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। इसके अलावा ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के आसपास मंगलवार रात से ही पुलिस की तैनाती है तथा उसकी तलाश की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर दबिश भी दी है। गौरतलब है कि प्रकाश ने कल पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि विधायक अमानतुल्लाह खान और मेरी बाईं तरफ खड़ा व्यक्ति, जिसकी पहचान मैं कर सकता हूं, ने मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने गालियां दी और कई थप्पड़ मारे। मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो यूपी में करेगी 10 हजार करोड़ का निवेश