Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविन्द केजरीवाल की हरियाणा रैली में भाड़े के कार्यकर्ता

हमें फॉलो करें अरविन्द केजरीवाल की हरियाणा रैली में भाड़े के कार्यकर्ता
, सोमवार, 26 मार्च 2018 (18:05 IST)
नई दिल्ली। लगातार माफी मांग रहे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं। उनकी हाल की हरियाणा रैली को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि रैली में भाड़े के कार्यकर्ता लाए गए और उन्हें उनकी 'मजदूरी' भी नहीं दी गई।


दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने ट्‍विटर पर एक वीडियो लोड किया है, जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें भाड़े पर लाया गया है। उनसे 350 रुपए प्रति व्यक्ति देने का वादा किया गया, लेकिन अब कह रहे हैं कि कल देंगे। वीडियो के साथ ही कपिल मिश्रा ने लिखा है- रैली खत्म, पैसा हजम।
webdunia

वीडियो में केजरीवाल की फोटो छपी टीशर्ट पहने हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह बहादुरगढ़ से आया है। रैली के लिए उसके जैसे 118 लोग लाए गए हैं। उस व्यक्ति ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है और उसे यहां आने के लिए 350 रुपए देने की बात कही गई थी।

कपिल के ट्‍वीट के जवाब में वीरूसिंह ने कहा कि मारा हरियाणा बचाओ, बस केजरीवाल को यहां से भगाओ। अंशु रस्तोगी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा कि देश में गरीबी और बेरोजगारी न हो तो रैलियों में संबंधित पार्टियों के चमचे ही नजर आएं।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अरे केजरीवाल जी, जैन वाले पैसों की जो आपने एफडी कराई है ना अब उसको तोड़ने का समय आ गया है। इन दिहाड़ी मजदूरों की दिहाड़ी तो दे दो। आप का लोगों वाले मोहम्मद फिरोज ने लिखा कि मामला सुलझ गया। हमने भुगतान कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है यूपी का गेस्ट हाउस कांड और क्यों इसे उठा रही है भाजपा...