Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिसोदिया के बारे में बात कर भावुक हुए केजरीवाल, कहा- झूठे आरोपों पर जेल में डाला

हमें फॉलो करें सिसोदिया के बारे में बात कर भावुक हुए केजरीवाल, कहा- झूठे आरोपों पर जेल में डाला
, बुधवार, 7 जून 2023 (16:17 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को बवाना में बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की एक नई शाखा का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया को झूठे आरोपों पर जेल में डाल दिया गया है लेकिन उन्हें बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी।
 
केजरीवाल ने कहा कि मैं आज मनीष सिसोदिया की कमी महसूस कर रहा हूं। मनीष सिसोदिया ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की थी। उन पर झूठा आरोप लगाया गया और अन्यायपूर्ण तरीके से उसे जेल में डाल दिया। उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया को झूठे आरोपों पर जेल में डाल दिया गया है लेकिन उन्हें बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी।
 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मनीष सिसोदिया बहुत जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे। विजय सत्य की ही होती है। उन्हें इसलिए जेल हुई है, क्योंकि वे अच्छे स्कूल बनवा रहे हैं और आम आदमी पार्टी लोकप्रिय हो रही है।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली की शिक्षा की प्रगति को रोकना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि वे (भाजपा) चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर दुनियाभर में सभी की एक ही राय है कि हमारे स्कूल सबसे अच्छे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिप्टी सीएम फडणवीस ने बताया, क्या है कोल्हापुर हिंसा का औरंगजेब कनेक्शन?