Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mohalla Clinic: केजरीवाल ने किया दावा, अमीर लोग भी आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक जा रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें arvind kejriwal
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (18:37 IST)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में दिल्ली में कुल 533 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक (AAMC) कार्यरत हैं और अमीर लोग भी इन चिकित्सा सुविधाओं (medical facilities) में इलाज कराना चाहते हैं, क्योंकि वहां डॉक्टर और सेवाएं अच्छी हैं।
 
तिलक नगर की केशोपुर मंडी में एक नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने यह भी कहा कि वर्ष 2022-23 में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक (एएएमसी) के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ से अधिक थी और इस दौरान 10 लाख से अधिक परीक्षण किए गए थे।
 
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को 5 नए मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन किया गया। इनमें से एक एएएमसी केशोपुर मंडी में है। अन्य 4 एएएमसी शाहबाद डेरी इलाके के ब्लॉक सी, कालकाजी मार्केट के ब्लॉक एल और गोविंदपुरी के गुरु रविदास मार्ग में और शाहबाद डेरी के ब्लॉक डी में हैं।
 
दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए मोहल्ला क्लिनिक केजरीवाल सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। केजरीवाल ने कहा वर्तमान में दिल्ली में कुल 533 मोहल्ला क्लिनिक कार्यरत हैं जिनमें से 512 सुबह जबकि 21 एएएमसी शाम को संचालित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिला मोहल्ला क्लिनिकों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की जा रही है, जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किए जाते है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश की जनता 50 परसेंट कमीशन की सरकार को हटाएगी : मल्लिकार्जुन खड़गे