दिल्ली में कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद नंबर-2 की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है। अपने सबसे भरोसेमंदर सिपाहसालार की गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल बड़े संकट में फंसते हुए नजर आ रहे है।
केजरीवाल की 2024 की मुहिम को झटका- दिल्ली विधानसभा के 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही मनीष सिसोदिया नंबर-2 की हैसियत से सरकार का पूरा कामकाज संभाल रहे थे और अरविंद केजरीवाल दिल्ली और दिल्ली के बाहर पार्टी को विस्तार और संगठन को मजबूत करने में लगे हुए थे।
आम आदमी पार्टी अगर दिल्ली के बाहर पंजाब, गोवा, गुजरात और मध्यप्रदेश तक अपने संगठन का विस्तार कर पाई तो इसके पीछे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की जोड़ी ही है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया ने ही अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषत करने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का संगठन खड़ा करने की पूरी व्यूह रचना तैयार कर रहे थे।
2024 को लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात और दिल्ली के एमसीडी चुनाव में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को सफलता हासिल हुई है उससे 10 साल पहले बनी अरविंद केजरीवाल की पार्टी के हौंसले सातवें आसमान पर थे। ऐसे में जब जब इस साल 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने के साथ अगले साल लोकसभा चुनाव होने है तब आम आदमी पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार का भष्टाचार से जुड़े केस में जेल जाने से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की साफ सुथरी और ईमानदारी राजनीति के मुहिम को तगड़ा झटका लगा है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा किसी से डरते है तो वह राहुल गांधी से नहीं, अरविंद केजरीवाल से डरते है। आज भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह आप ही है। भाजपा शिक्षा से देश को आगे ले जाने वाले मनीष सिसोदिया को खत्म करने में लगे हैं।
कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भाजपा पूरी ताकत के साथ भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने में जुट गई है। भाजपा जनता के बीच इस नेरेटिव को पूरी तरह से स्थापित करने की कोशिश करेगी कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता सत्ता का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर रहे है।
जीत के दिल्ली मॉडल पर सवाल!- आम आदमी पार्टी अगर देश के अन्य राज्यों में अपना विस्तार कर पा रही है तो उसका बड़ा कारण उसका दिल्ली में सरकार चलाने का सफल मॉडल है। दिल्ली मॉडल के साहरे ही आम आदमी पार्टी पंजाब जैसे बड़े राज्य में सत्ता में काबिज हुई वहीं गुजरात जैसे राज्जों में पांच सीटें हासिल कर पाई।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के दिल्ली मॉडल में मनीष सिसोदिया ही वह मजबूती धुरी है जिस पर पूरी सरकार घूम रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में कुल 33 में से 18 मंत्रालय संभाल रहे थे। जिसमें वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और लोक निर्माण जैसे अहम विभाग शामिल है। ऐसे में अब मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी और जेल जाने की संभावनाओं का सीधा असर सरकार के कामकाज पर पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले साल केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके भी विभाग मनीष सिसोदिया संभाल रहे थे।
दिल्ली के शिक्षा मॉडल से लेकर लोगों को मुफ्त बिजली-पानी देने को आम आदमी पार्टी पूरे देश में अपने विस्तार का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड मानती है ऐसे में अब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की गिफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।