Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल करेंगे नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात, दिल्ली हिंसा पर होगी बातचीत

हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल करेंगे नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात, दिल्ली हिंसा पर होगी बातचीत
, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (11:13 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल की मोदी से यह पहली मुलाकात होगी। इनकी यह मुलाकात संसद भवन परिसर में होगी।
मुलाकात के दौरान केजरीवाल दिल्ली में हिंसा और उसके बाद की बाद की स्थिति तथा पुनर्वास के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
 
इससे पहले केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से भी औपचारिक मुलाकात की थी, जो कि केजरीवाल के ट्वीट के अनुसार फलदायक रही थी और साथ में मिलकर काम करने की सहमति बनी थी।
 
इस समय संसद में बजट का दूसरा सत्र चल रहा है और इसी समय सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मोदी और अमित शाह से मिले थे।
 
कल सोमवार को संसद के दोनों सदनों एकजुट विपक्ष ने केंद्र सरकार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के माहौल और बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन, इस बात पर जवाब मांगा था और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी। दोनों सदनों की कार्यवाही नारेबाजी और हंगामे के बीच कई बार स्थगित की गई और अंत में पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी का मनमोहन पर हमला, पूर्व पीएम को भारत माता की जय कहने में शर्म आती है