Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी 56 इंच का दावा करते हैं, एफ-35 विमान से जुड़ी घोषणा पर चुप थे : ओवैसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी 56 इंच का दावा करते हैं, एफ-35 विमान से जुड़ी घोषणा पर चुप थे : ओवैसी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हैदराबाद , शनिवार, 1 मार्च 2025 (21:39 IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं, लेकिन भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एकपक्षीय तरीके से की गई घोषणा पर चुप्पी साध लेते हैं।
 
पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर यहां एआईएमआईएम मुख्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अमेरिका की हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि ‘हम नरेन्द्र मोदी को एफ-35 बेचेंगे।’
 
ट्रंप के सामने चुप थे मोदी : उन्होंने कहा कि वे (ट्रंप) फैसला करेंगे या हम तय करेंगे? हमारे प्रधानमंत्री, जो 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं, वहां चुप थे। हमारे बारे में फैसला करने वाले ट्रंप कौन होते हैं? श्रीमान मोदी। हम तय करेंगे कि हमें एफ-35 चाहिए, यूरोपीय लड़ाकू विमान चाहिए या क्या चाहिए...आपने वहां उनकी बात कैसे सुनी?
 
उप्र के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा इस देश को 'एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता' के अनुसार बनाना चाहती है।
 
उर्दू को संविधान में संरक्षण हासिल : उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग नहीं जानते कि उर्दू को अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षण प्राप्त है। वे नहीं जानते कि हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह देश की आजादी की भाषा रही है। यह इस देश की भाषा है। अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर का स्पष्ट संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि खबरों में अक्सर कहा जाता है कि 400 साल पहले एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था।
मेरा मुगलों से कोई लेना-देना नहीं : उन्होंने एक विदेशी लेखक के हवाले से कहा कि शुंग वंश के शासक पुष्यमित्र शुंग ने हजारों बौद्ध मठों और विहारों को ध्वस्त कर दिया था। ओवैसी ने कहा कि चीनी विद्वान ह्वेनसांग ने लिखा है कि राजा शशांक ने बोधि वृक्ष को कटवा दिया था। उन्होंने कहा कि वे मुझसे कहते हैं कि बोलो। मुझे मुगलों से क्या लेना-देना?...वे बादशाह थे। सम्राटों का कोई धर्म नहीं होता। सम्राट अपने शासन का विस्तार करने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं...500 साल पहले क्या हुआ था, वर्तमान में उसका क्या किया जाए।
webdunia
मराठों को आरक्षण दें मोदी : हाल ही रिलीज फिल्म 'छावा' की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराहना करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को उनसे (मराठा समुदाय से) प्यार है तो उसे मराठों को आरक्षण देना चाहिए। एआईएमआईएम नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राजग सरकार ‘मुसलमानों के प्रति नफरत के आधार पर और उनकी मस्जिदें छीनने के लिए’ वक्फ पर कानून बनाने के उद्देश्य से वक्फ विधेयक ला रही है। ओवैसी ने दिल्ली में छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद और अन्य लोगों के लिए जमानत का समर्थन किया, जो पांच साल से अधिक समय से जेल में हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार सरकार को 15 साल पुरानी गाड़ी की खत्म कर देना चाहिए, तेजस्वी का नीतीश पर निशाना