नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले चरण के दूसरे हिस्से के लिए हुए मतदान में सोमवार को क्रमश 82.2 तथा 79.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि शाम पांच बजे तक असम की 65 विधानसभा सीटों के लिए 82.2 फीसदी तथा पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए 79.51 फीसदी मतदान हुआ।
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि राज्य निर्वाचन कार्यालय से अभी केवल पांच बजे तक के ही आंकड़े प्राप्त हुए हैं। असम में पहले चरण में 4 अप्रैल को 61 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इसके साथ ही वहां सभी 126 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया।
पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के पहले भाग में चार अप्रैल को 18 सीटों के लिए मत डाले गए थे। दोनों राज्यों में मतगणना 19 मई को होगी। (वार्ता)