Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम में बाढ़ से तबाही, 21 जिलों के 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित

हमें फॉलो करें असम में बाढ़ से तबाही, 21 जिलों के 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित
, रविवार, 28 जून 2020 (07:08 IST)
गुवाहाटी। असम में शनिवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई। राज्य में इसमें 2 और लोगों की मौत हुई है। बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि तिनसुकिया जिले में बागजान स्थित कुआं संख्या पांच से पिछले 32 दिनों से लगातार गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा है। कुएं में 27 मई को एक विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी और इसमें ऑयल इंडिया लिमिटेड के दो कर्मी मारे गए थे।
 
कंपनी ने बताया कि बागजान में और इसके आसपास की सभी नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। डांगोरी नदी उफान पर है और आग बुझाने के लिए कुएं के ऊपर लगाया गया पंप उसके पानी में डूब गया है।
 
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, गोवालपारा जिले के बालिजाना और मटिया में बाढ़ के पानी के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है।
 
राज्य में धेमाजी सार्वधिक प्रभावित जिला है और इसके बाद तिनसुकिया, नलबाड़ी जिला भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
 
एएसडीएमए ने कहा कि धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, दरंग, बक्सा, नलबाड़ी, चिरांग, गोवालपारा, कामरूप, कोकराझार, बारपेटा, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया समेत अन्य जिलों में बाढ़ के कारण 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
 
बुलेटिन के मुताबिक, प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान 3 जिले में 261 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिला विभागों ने 10 जिलों में 132 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 19,496 लोग रहे रहे हैं।
एएसडीएमए ने कहा कि बारिश जारी रहने के कारण डिब्रूगढ़ शहर पिछले चार दिन से पानी में डूबा हुआ है। बाढ़ के कारण 37,313.46 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनियाभर में Coronavirus के संक्रमितों की संख्‍या 1 करोड़ के पार