Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनियाभर में Coronavirus के संक्रमितों की संख्‍या 1 करोड़ के पार

हमें फॉलो करें दुनियाभर में Coronavirus के संक्रमितों की संख्‍या 1 करोड़ के पार
, रविवार, 28 जून 2020 (01:07 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार देर रात दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई। कोरोना वर्ल्डो मीटर के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,000,578 हो चुकी है।

चीन के वुहान से निकला यह वायरस दुनियाभर में कोहराम मचा रहा है। कोरोना वर्ल्डो मीटर के मुताबिक इस वायरस से दुनियाभर में 498,954 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5,414,677 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

दुनियाभर के वैज्ञानिक, अनुसंधान संस्थान कोरोनावायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं। इस वायरस के बारे में चीन ने पहली बार 31 दिसंबर 2019 को डब्ल्यूएचओ को जानकारी दी थी, तब चीन में सिर्फ 54 मामले थे।

भारत में 29 दिन में 4 लाख मामले : भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,552 नए मामले आने के साथ ही देश में शनिवार तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5 लाख को पार कर चुकी है। गौरतलब है कि तेजी से और अधिक संख्या में हो रही जांच की पृष्ठभूमि में सिर्फ 39 दिन में देश में कोविड-19 के 4 लाख नए मामले सामने आए हैं।

सिर्फ 6 दिन में कोविड-19 के एक लाख नए मामले आने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर में भी कुछ वृद्धि हुई है और अब यह 58.13 प्रतिशत हो गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,08,953 हो गई है वहीं इस अवधि में 384 लोग की संक्रमण से मौत हुई है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 8 राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में देश के उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों का 85.5 प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से हुई मौतों का 87 प्रतिशत भी इन्हीं राज्यों से है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 15,685 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मरे हैं। दुनिया में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर आता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : देश के कई राज्यों में बारिश, पाकिस्तान की टिडि्डयों से नुकसान का खतरा बढ़ा