Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सामने आई मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की निर्दयता, कड़कड़ाती ठंड में उतरवाई तीन साल के मासूम की जैकेट (वीडियो)

हमें फॉलो करें सामने आई मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की निर्दयता, कड़कड़ाती ठंड में उतरवाई तीन साल के मासूम की जैकेट (वीडियो)
, बुधवार, 30 जनवरी 2019 (13:56 IST)
गुवाहाटी। असम में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई एक मां को सुरक्षा बलों के आदेश पर ठंड के बावजूद अपने तीन वर्षीय रोते बच्चे की काली जैकेट उतारनी पड़ी। 
 
बिश्वनाथ जिले में मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यक्रम में भाग लेने आई मां और बच्चे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें मां अपने रोते हुए बच्चे की जैकेट उतार रही है।
 
असम के स्थानीय टीवी चैनलों ने भी इसे प्रसारित किया है। इस घटना की कड़ी आलोचना होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं।
 
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। एक वीडियो में बच्चे की मां पत्रकारों से कहती दिख रही है कि मेरा तीन वर्षीय बच्चा काली जैकेट पहने हुए था। सुरक्षा बलों ने उसे जैकेट पहनकर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी। सुरक्षा बलों ने मुझसे उसकी जैकेट उतारने को कहा। जैकेट उतरने के बाद बच्चे ने कड़कड़ाती ठंड में केवल एक कमीज पहन रखी थी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी के ‘नशे’ वाले वायरल वीडियो की हक़ीक़त